एक दिन चमत्कार होगा और हमारी किस्मत बदल जाएगी...अगर हम ऐसा सोचते रहेंगे
तो पूरी ज़िंदगी बीत जाएगी और वो दिन कभी नहीं आएगा...इसलिए हम जहां
हैं..जैसे भी हालात में हैं...वहीं से एक नई शुरुआत करें...बुरे से बुरे
हालात में भी अगर हम टूटे नहीं...भरोसा बनाए रखें और खुश रहना शुरू कर
दें...तो किस्मत अपने आप ही बदलने लगेगी...क्योंकि किस्मत भी उन्ही का साथ
देती है जो अपनी मदद खुद करते हैं...
जब ज़िंदगी उलटी दिशा में बहे..तो अड़ जाना, दोगुना जोश जगाना..जब सब कुछ बिगड़ता दिखाई दे तो अपने आप पर और अपने ईश्वर (Divine Energy) पर भरोसा, और बढ़ाना..क्योंकि जिस वक्त हम हिम्मत हारते हैं ना..उसी समय हमें सबसे ज्यादा हिम्मत रखने की आवश्यकता (Need) होती है.. आसान वक्त तो अपने आप ही कट जाता है..लेकिन मुश्किल समय में हमें ज़्यादा उम्मीद, ज़्यादा लगन और ज़्यादा विश्वास की ज़रूरत पड़ती है...यही वो समय है जब हमें ज़िद करनी है..अपना शौर्य, अपना दम-खम साबित करना है..अपने अंदर इतना विश्वास (Faith) जगाना है कि हमारे रोम-रोम को इस बात का यकीन हो जाए कि हमारे साथ जो भी होगा वो अच्छा ही होगा..ऐसा करने से ना सिर्फ हमारा मन शांत रहेगा बल्कि भविष्य को लेकर सारे डर भी खत्म हो जाएंगे..फिर हम जिस तरफ भी कोशिश करेंगे उसका नतीजा अच्छा ही होगा.. जब हम आज के हालात से निपटना सीख लेंगे, उसमें खरे उतरेंगे..तभी तो एक बेहतर दुनिया के दरवाजे खुलेंगे..
Comments
Post a Comment