आमिर ख़ान जैसे सेलिब्रिटी को कबसे हिन्दुस्तान में रहने में ख़तरा महसूस होने लगा..क्या नहीं दिया इस देश ने उन्हे..नाम, पैसा, इज्ज़त, शोहरत सबकुछ..ना सिर्फ आमिर को बल्कि उनके पिता, दादा, पड़दादा..सबको इस देश के लोगों ने गले से लगाया..और बेशुमार दौलत से नवाज़ा..आमिर का बाल-बांका भी ना हो इसके लिए भारतीय पुलिस उन्हे दिन-रात सुरक्षा कवर देती है..लगता है फिल्मों और सत्यमेव जयते जैसे टीवी शो में एक्टिंग करते-करते आमिर अब असली ज़िंदगी में भी लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने लगे हैं...ख़ान साहब, अगर आपको लाइमलाइट में बने रहना है तो काम कीजिए...ड्रामा नहीं...वर्ना जिन लोगों ने आपको सिर-आंखों पर बैठाया है उन्हे आपको गिराने में ज़रा भी देर नहीं लगेगी...
मोहब्बत करने वाले रोज़ थोड़ा-थोड़ा मरा करते हैं..क्योंकि किसी और को अपना हिस्सा बनाने के लिए खुद को मिटाना पड़ता है..तभी दूसरे के लिए जगह बनती है..अपना वजूद जितना मिटेगा, उतना ही प्यार बढ़ता चला जाएगा..ज़रूरी नहीं है कि जितनी प्रीत आप कर सकते हो, उतनी वापस भी मिल जाए..क्योंकि प्रेम तो केवल वही निभा सकते हैं जिन्हें दर्द के नूर में तप-तप कर संवरना आता है..प्रेमी अगर मिल जाएं तो 'राधा-कृष्ण'..और ना मिल पाएं तो 'मीरा-कृष्ण'..
Comments
Post a Comment