मोहब्बत तब और भी खूबसूरत हो जाती है जब कोई मिलता नहीं है...दिल में हमेशा इसकी मीठी-मीठी टीस उठती रहती है...कभी ये गमों का अंधेरा बनकर छा जाती है तो कभी खुशनुमा धूप बनकर रोम-रोम में बस जाती है...प्यार के इस खूबसूरत अहसास को जाया मत करो...मोहब्बत की ताकत को समझो...किसी और के लिए ही सही...अपनी ज़िंदगी को ऐसा बनाओ कि वो भी एक दिन खुद ये सोचने पर मजबूर हो जाए कि मैंने क्या खोया...धीरे-धीरे नाकाम मोहब्बत की आग में सुलगते रहो...और जो मिला नहीं उसका शुक्रिया अदा करो....क्योंकि उसने आपको एक वजह दी है अपनी ज़िंदगी को संवारने की..वैसे भी कहते हैं कि जो मज़ा इंतज़ार में है वो मुलाकात में कहां?
You can also connect with me at
https://www.facebook.com/AnshupriyaPrasadjournalist/
You can also connect with me at
https://www.facebook.com/AnshupriyaPrasadjournalist/
Super ......
ReplyDelete