जब कोई बार-बार हमारी कमज़ोरी का मज़ाक उड़ाए..ताने मारे..तिरस्कार करे..और हमारे सपने पर हंसे..उस वक़्त दो रास्ते निकलते हैं..पहला रास्ता..हम हताश होकर अपनी हार मान लें.. और उस परिस्थिति, उस शख़्स से दूर भाग जाएं.. दूसरा रास्ता..अपनी बेइज्ज़ती की आग में जलते हुए मैदान में डटे रहें.. अगर हम पहले रास्ते पर चलेंगे तो वो लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे जो हमें आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकते..और हमें पूरी ज़िन्दगी अपने टूटे हुए सपने का दर्द झेलना पड़ेगा..लेकिन अगर हम दूसरे रास्ते पर चलेंगे और अपने सपने को ही अपनी ज़िंदगी बना लेंगे तो एक दिन वो भी आएगा जब हम सफ़ल होंगे और हमारा तिरस्कार, सम्मान में बदल जाएगा..क्योंकि ये दुनिया कामयाब लोगों को ही सलाम करती है..जंग छोड़कर मैदान से भागने वाले सिपाही की कहीं भी इज्ज़त नहीं होती..इसलिए दुनिया के तानों का बुरा..बेहद बुरा मानो..इतना बुरा मानो कि वो अपमान तब तक दिल से ना निकले जब तक हमें अपनी मंज़िल ना मिल जाए.. Anshupriya Prasad
जब कोई बार-बार हमारी कमज़ोरी का मज़ाक उड़ाए..ताने मारे..तिरस्कार करे..और हमारे सपने पर हंसे..उस वक़्त दो रास्ते निकलते हैं..पहला रास्ता..हम हताश होकर अपनी हार मान लें.. और उस परिस्थिति, उस शख़्स से दूर भाग जाएं.. दूसरा रास्ता..अपनी बेइज्ज़ती की आग में जलते हुए मैदान में डटे रहें.. अगर हम पहले रास्ते पर चलेंगे तो वो लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे जो हमें आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकते..और हमें पूरी ज़िन्दगी अपने टूटे हुए सपने का दर्द झेलना पड़ेगा..लेकिन अगर हम दूसरे रास्ते पर चलेंगे और अपने सपने को ही अपनी ज़िंदगी बना लेंगे तो एक दिन वो भी आएगा जब हम सफ़ल होंगे और हमारा तिरस्कार, सम्मान में बदल जाएगा..क्योंकि ये दुनिया कामयाब लोगों को ही सलाम करती है..जंग छोड़कर मैदान से भागने वाले सिपाही की कहीं भी इज्ज़त नहीं होती..इसलिए दुनिया के तानों का बुरा..बेहद बुरा मानो..इतना बुरा मानो कि वो अपमान तब तक दिल से ना निकले जब तक हमें अपनी मंज़िल ना मिल जाए.. Anshupriya Prasad
Comments
Post a Comment