'मैं एक लड़की से खूब हंसी-मज़ाक करता था, खूब खुश रहता था, फिर 7 साल बाद उससे मेरी ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हुई..और उसने 26 अप्रैल 2016 को मुझे अपना Husband बना लिया..
वो लड़की....मेरी ज़िंदगी...मेरी जान...मेरी पत्नी...कल्पना है...आई लव यू कल्पना...
प्रिय दोस्तों...कहते हैं पहला प्यार मिलता नहीं...मुझे मेरा प्यार मिला
है मैने अपने प्यार को पाया है...और पूर्ण रूप से मिला है...शब्द तो नहीं
हैं मेरे पास...फिर भी क्या कहूँ...बस ईश्वर...
मांगा है मैने श्याम से, वरदान एक ही
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िंदगी
दोस्तों आज बताऊं आप को...मेरी शादी लव और अरेंज दोनों ही थी.. दोस्तों...आज बड़ों के सादर चरणस्पर्श...सादर मुझे भी आशीर्वाद चाहिये...क्यों क़ि साक्षात् बड़ों का आशीर्वाद ही स्वयं भगवान है...कि मेरा ये जन्म जन्मों का बंधन जन्मों तक हर जन्म में बंधा रहे...और ईश्वर मुझे हर जन्म में मेरी कल्पना को ही मुझे दे...राधे..राधे..' बल्देव सिंह
मांगा है मैने श्याम से, वरदान एक ही
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िंदगी
दोस्तों आज बताऊं आप को...मेरी शादी लव और अरेंज दोनों ही थी.. दोस्तों...आज बड़ों के सादर चरणस्पर्श...सादर मुझे भी आशीर्वाद चाहिये...क्यों क़ि साक्षात् बड़ों का आशीर्वाद ही स्वयं भगवान है...कि मेरा ये जन्म जन्मों का बंधन जन्मों तक हर जन्म में बंधा रहे...और ईश्वर मुझे हर जन्म में मेरी कल्पना को ही मुझे दे...राधे..राधे..' बल्देव सिंह
Comments
Post a Comment