गम तो एक तरह की फैक्ट्री है..जहां इंसानों को तराशा जाता है..क्योंकि जब तक हमारी सहनशक्ति की बार-बार परीक्षा नहीं ली जाएगी..तब तक कभी ना रुकने, कभी ना हार मानने का हौसला कहां से आएगा..और जब तक खुद नहीं रोएंगे..तब तक दूसरों की तकलीफ कैसे समझ में आएगी..ये जितने भी छोटे-बड़े दुख, दर्द, मुसीबतें और परेशानियां हैं ना..ये कोई सजा नहीं हैं..बल्कि मजबूत और बेहतर इंसान बनने की कड़ियां हैं..इसलिए कुढ़-कुढ़ कर अपने दिमाग, शरीर और इमोशन की ताकत को जाया ना करो..इन कड़ियों को जोड़ो और कीचड़ में भी कमल बनकर खिलो..आसान ज़िंदगी चाहिए तो इंसान बनने का क्या फायदा..पशु-पक्षी बनकर ही जी लेते.. +anshupriya prasad
मोहब्बत करने वाले रोज़ थोड़ा-थोड़ा मरा करते हैं..क्योंकि किसी और को अपना हिस्सा बनाने के लिए खुद को मिटाना पड़ता है..तभी दूसरे के लिए जगह बनती है..अपना वजूद जितना मिटेगा, उतना ही प्यार बढ़ता चला जाएगा..ज़रूरी नहीं है कि जितनी प्रीत आप कर सकते हो, उतनी वापस भी मिल जाए..क्योंकि प्रेम तो केवल वही निभा सकते हैं जिन्हें दर्द के नूर में तप-तप कर संवरना आता है..प्रेमी अगर मिल जाएं तो 'राधा-कृष्ण'..और ना मिल पाएं तो 'मीरा-कृष्ण'..
Comments
Post a Comment