Don't feel guilty..It's not selfish to concentrate on your own personal growth..cause everyone starts with self..If people around you aren't willing to look beyond the rut..then someone has to initiate..So, never hesitate to stand apart..When you strive to become somebody from nobody..It stimulates ripple effect..Therefore, keep working on yourself..and give others a constructive reason to change their mindset..
मोहब्बत करने वाले रोज़ थोड़ा-थोड़ा मरा करते हैं..क्योंकि किसी और को अपना हिस्सा बनाने के लिए खुद को मिटाना पड़ता है..तभी दूसरे के लिए जगह बनती है..अपना वजूद जितना मिटेगा, उतना ही प्यार बढ़ता चला जाएगा..ज़रूरी नहीं है कि जितनी प्रीत आप कर सकते हो, उतनी वापस भी मिल जाए..क्योंकि प्रेम तो केवल वही निभा सकते हैं जिन्हें दर्द के नूर में तप-तप कर संवरना आता है..प्रेमी अगर मिल जाएं तो 'राधा-कृष्ण'..और ना मिल पाएं तो 'मीरा-कृष्ण'..
Comments
Post a Comment