Transform your pain into a possibility..Turn the suffering into power..If you intend, all the tears, traumas and troubles can make you do things which aren't possible otherwise..It's good to have some kind of lacuna in our lives..It means that we have an empty space, which can be filled with bright colours..When we are not satisfied with our present, we are restless, confused and miserable..It compels us to explore in different directions..and we find ourselves on a road less traveled..If we keep striving, new significant gateways start opening up..Things which we have never imagined for ourselves, become possible at this moment..Intensity of our feelings and restlessness accelerate our growth magnificently..Therefore, metamorphose every problem, struggle, or unhappiness into a stepping stone because pain is a real blessing in disguise..
जब ज़िंदगी उलटी दिशा में बहे..तो अड़ जाना, दोगुना जोश जगाना..जब सब कुछ बिगड़ता दिखाई दे तो अपने आप पर और अपने ईश्वर (Divine Energy) पर भरोसा, और बढ़ाना..क्योंकि जिस वक्त हम हिम्मत हारते हैं ना..उसी समय हमें सबसे ज्यादा हिम्मत रखने की आवश्यकता (Need) होती है.. आसान वक्त तो अपने आप ही कट जाता है..लेकिन मुश्किल समय में हमें ज़्यादा उम्मीद, ज़्यादा लगन और ज़्यादा विश्वास की ज़रूरत पड़ती है...यही वो समय है जब हमें ज़िद करनी है..अपना शौर्य, अपना दम-खम साबित करना है..अपने अंदर इतना विश्वास (Faith) जगाना है कि हमारे रोम-रोम को इस बात का यकीन हो जाए कि हमारे साथ जो भी होगा वो अच्छा ही होगा..ऐसा करने से ना सिर्फ हमारा मन शांत रहेगा बल्कि भविष्य को लेकर सारे डर भी खत्म हो जाएंगे..फिर हम जिस तरफ भी कोशिश करेंगे उसका नतीजा अच्छा ही होगा.. जब हम आज के हालात से निपटना सीख लेंगे, उसमें खरे उतरेंगे..तभी तो एक बेहतर दुनिया के दरवाजे खुलेंगे..
Comments
Post a Comment