भविष्य की अनिश्चितता (Uncertainty) में हमारे लिए बहुत सारी संभावनाएं (Possibility) छिपी हुई हैं..कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा?..यही एक चीज़ है जो हमारे हक (Favour) में है..इसका भरपूर फायदा उठा कर, हर उस चीज़ का सपना देखा जा सकता है, जो हमें चाहिए...
भले ही, सब कुछ हमारे हाथ में नहीं है..लेकिन हम अपनी तरफ से, अपने और अपनों के लिए एक अच्छी ज़िंदगी की कल्पना तो कर ही सकते हैं..इसलिए, अपने भविष्य के बारे में जितना अच्छा सोच सकते हो, उतना सोचो..अपने मन में वो गुदगुदी महसूस करो, जो अपनी पसंदीदा चीज़ पाने पर होती है..जब हम अपने दिल के अंदर ये बैठा लेंगे कि एक सुनहरा कल, हमारा इंतज़ार कर रहा है, तो आज की परेशानियों से मन नहीं घबराएगा..
हमें बस 4 चीज़ें करनी हैं--
1, अपने बेहतर कल के बारे में सोचकर, आज से ही खुश रहने की आदत डालनी है..
2, बीते हुए कल, मौजूदा हालात और लोगों की वजह से, खुशी के अहसास को, एक पल के लिए भी कम नहीं करना है..
3, भविष्य में जो भी मिलने वाला है, उसके लिए अभी से शुक्रगुज़ार रहना है..
4, अपने सपनों की दिशा में, लगातार काम करते रहना है..
जब कोई इंसान पूरे उत्साह, लगन और आभार (Gratitude) के साथ, अपने भविष्य को एक निश्चित आकार (Definite Shape) देने की कोशिश करता है, तो उसकी किस्मत बदलते देर नहीं लगती..खुदाई को भी इंसान की ज़िद के आगे, झुकना ही पड़ता है..
Comments
Post a Comment