कमाल की काबलियत मिली है इंसान को..जिधर ध्यान लगाओगे, वही होने लगेगा..जिस तरफ दिमाग चलाओगे, उसी में अच्छा कर लोगे..और जिस काम में 100% दोगे, वही सधने लगेगा..तो फिर ऐसा क्या है, जो हम कर नहीं सकते..ठान लेंगे, तो एक ना एक दिन हो ही जाएगा..लगन, मेहनत और यकीन..ये 3 मंत्र हैं, जो किसी भी इंसान को सफल बनाते हैं..तो क्यों ना इस बार हम खुद ही ये चमत्कार करें..और सबसे पहले वो कर दिखाएं, जो हमारे लिए सबसे कठिन है..जब एक मुश्किल काम सध जाता है, तो दुनिया की तमाम मुश्किलात छोटी लगने लगती हैं..इसलिए, चुनौतियों को इतना ललकारो कि हार का डर ही खत्म हो जाए..और जीतना, इत्तफाक (by chance) नहीं, किस्मत बन जाए..
Let's bring out the Hero in you..