कोरोना तो जाने का नाम ही नहीं ले रहा है..अपने साथ ना जाने और कितनी बीमारियां ले आया है..ऐसे में हमें ही इस महामारी से ऊपर उठना होगा.. टीकाकरण, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ योग, प्राणायाम, वैकल्पिक दवाइयां जैसे-आयुर्वेद, होम्योपैथी, संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और सकारात्मक सोच से हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं.. हमें हर हाल में ये जंग जीतनी है..और हम जीतेंगे भी..उम्मीद की किरण को कस कर पकड़े रखना..अपने विश्वास को और मजबूत करना..क्योंकि कोरोना हमारे शरीर को हरा सकता है..मजबूत मन को नहीं.. https://youtu.be/Zkikou3ks2w
Let's bring out the Hero in you..