गम तो एक तरह की फैक्ट्री है..जहां इंसानों को तराशा जाता है..क्योंकि जब तक हमारी सहनशक्ति की बार-बार परीक्षा नहीं ली जाएगी..तब तक कभी ना रुकने, कभी ना हार मानने का हौसला कहां से आएगा..और जब तक खुद नहीं रोएंगे..तब तक दूसरों की तकलीफ कैसे समझ में आएगी..ये जितने भी छोटे-बड़े दुख, दर्द, मुसीबतें और परेशानियां हैं ना..ये कोई सजा नहीं हैं..बल्कि मजबूत और बेहतर इंसान बनने की कड़ियां हैं..इसलिए कुढ़-कुढ़ कर अपने दिमाग, शरीर और इमोशन की ताकत को जाया ना करो..इन कड़ियों को जोड़ो और कीचड़ में भी कमल बनकर खिलो..आसान ज़िंदगी चाहिए तो इंसान बनने का क्या फायदा..पशु-पक्षी बनकर ही जी लेते.. +anshupriya prasad
Let's bring out the Hero in you..