Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

सिर्फ फैन बनकर मत रहना..

  क्या आप जानते हैं कि हम किसी सेलिब्रिटी या मशहूर हस्ती को क्यों पसंद करते हैं..क्योंकि वो एक आईने (mirror) की तरह होते हैं, जो हमें, हमारा ही कल (Future self) दिखाते हैं..वो हमारा ही बेहतर रूप (Better version) हैं..जो काम, हम कुछ समय बाद करने वाले हैं, वो हमें पहले ही कर के दिखा देते हैं..यही वजह है कि हम बार-बार उनकी तरफ आकर्षित (Attract) होते रहते हैं..उनके हुनर, उनकी बातों और उनके अंदाज़ को, हम जितना पसंद करते हैं, उतना ही हमारे मन में उनकी तरह बनने..या फिर कामयाब होने की चाहत और उम्मीद बढ़ती चली जाती है..लेकिन आत्मविश्वास (Confidence) की कमी की वजह से, हम ये बात स्वीकारने (Acceptance) से बचते हैं.. हमारे अंदर भी वो सारी काबलियत है जो उनके अंदर है..इसलिए हम भी वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जो उनके पास है..जाने-अनजाने, हम उन्ही लोगों को पसंद करते हैंं जिनसे हमारी योग्यता मेल खाती है..फर्क सिर्फ इतना है कि उन्होने अपनी क्षमता (Ability) को निखार लिया है और हमने अभी ठीक से शुरुआत भी नहीं की है..किसी भी काम को, अगर कोई एक इंसान कर सकता है तो इसका मतलब है कि वो हमें ये बता रहा है कि उस क

A Toast to Happiness

अब वो समय आ गया है जब दर्द के हर रिश्ते को खुशियों में बदल दिया जाए.. कोशिश करेंगे तो हो जाएगा..सिर्फ 21 दिनों की ही तो बात है.. It's time to change the bond of pain into the bond of happiness.. If I falter, you remind me..If you falter,  I'll remind you.. Let's  challenge  o urselves for next 21 days..and BE HAPPY for life..