कोरोना की साजिश है कि 2020 को उसके नाम से जाना जाए..काफी हद तक उसकी साजिश पूरी होती भी दिखाई दे रही है..लेकिन, इस साल को खत्म होने में अभी सवा महीना बाकी है..तो क्यों ना हम हर दिन, कुछ ऐसे जिएं कि हर लम्हा यादगार बन जाए..फिर जब भी हम, 2020 को पीछे मुड़कर देखें तो हमें कोरोना नहीं, अपने खूबसूरत लम्हे याद आएं..
Let's bring out the Hero in you..