समय कभी अच्छा या बुरा नहीं होता..हमारी सोच, हमारा नज़रिया..इसे अच्छे या बुरे में तब्दील कर देता है..अगर हम ये मानकर बैठ जाएं कि हमारा समय खराब चल रहा है..और आसपास होने वाली हर चीज़ को अपनी बदकिस्मती से जोड़ने लगें..तो दुनिया की कोई भी ताकत उस समय को अच्छे में नहीं बदल सकती..लेकिन अगर हम इस बात का यकीन रखें कि समय हमेशा अच्छा होता है..कभी गम, कभी खुशी..तो लगे ही रहते हैं..साथ-साथ बेहतरी की दिशा में भी लगातार प्रयास करते रहें..तो समय की गाड़ी अपने आप ही पटरी पर आ जाएगी..और बिगड़े काम भी बनने शुरू हो जाएंगे..क्योंकि यकीन वो है..जो अनहोनी को भी पलट दे..फिर चाहें वो खुद पर हो या खुदा पर.. +anshupriya prasad
समय कभी अच्छा या बुरा नहीं होता..हमारी सोच, हमारा नज़रिया..इसे अच्छे या बुरे में तब्दील कर देता है..अगर हम ये मानकर बैठ जाएं कि हमारा समय खराब चल रहा है..और आसपास होने वाली हर चीज़ को अपनी बदकिस्मती से जोड़ने लगें..तो दुनिया की कोई भी ताकत उस समय को अच्छे में नहीं बदल सकती..लेकिन अगर हम इस बात का यकीन रखें कि समय हमेशा अच्छा होता है..कभी गम, कभी खुशी..तो लगे ही रहते हैं..साथ-साथ बेहतरी की दिशा में भी लगातार प्रयास करते रहें..तो समय की गाड़ी अपने आप ही पटरी पर आ जाएगी..और बिगड़े काम भी बनने शुरू हो जाएंगे..क्योंकि यकीन वो है..जो अनहोनी को भी पलट दे..फिर चाहें वो खुद पर हो या खुदा पर.. +anshupriya prasad
Comments
Post a Comment